दिनांक 21.04.20 को थाना प्रभारी दिनारा उनि. राजवीर सिंह गुर्जर को थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ संचालित होने की सूचना मिली सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो पुलिस टीमें बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना कीं, पहली पुलिस टीम द्वारा ग्राम सलैया में पहुंचकर पाया कि एक महुआ के पेड़ के नीचे कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. उदय सिंह पुत्र बैजनाथ जाटव उम्र 26 साल 2. रामनाथ पुत्र मोहनलाल जाटव उम्र 45 साल निवासीगण सलैया का होना बताया जिनके कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 15680 रू की नगदी जप्त की, वहीं दूसरी पुलिस टीम द्वारा अशोक होटल के पास पत्थर के फड़ के पास दबिश देकर आरोपी 1. भैयालाल पुत्र श्रीपत लोधी 2. इमरत पुत्र शिवचरण लोधी निवासी अशोक होटल 3. बल्लू पुत्र बृजलाल लोधी निवासी बदरखा, 4. गजेन्द्र पुत्र मुरारीलाल राजपूत निवासी पुराना दिनारा ढोगनपुरा को दबोचकर उनके कब्जे से 1050 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त की दोनों पुलिस टीमों द्वारा कुल 6 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 16730 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Wednesday, April 22, 2020

जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को दबोचकर 16730 रू की नगदी की जप्त
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment