शिवपुरी। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को लॉकडाउन के चलते तीन माह तक निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने 1.7 लाख करोड़ का विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। जिसका फायदा शिवपुरी जिले के 244000 उज्जवला ग्राहकों को सीधा प्राप्त होगा।
सरकार अप्रैल 2020 से जून 2020 तक सिलेंडर खरीदने के लिए उनके खाते में सिलेंडर की राशि जमा कराएगी। इसके बाद हितग्राही उस राशि से अपने सिलेंडर एजेंसी से खरीद सकते हैं। अगर कोई रूपए निकालकर सिलेंडर नहीं खरीदता है तो उसे इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।
सरकार अप्रैल 2020 से जून 2020 तक सिलेंडर खरीदने के लिए उनके खाते में सिलेंडर की राशि जमा कराएगी। इसके बाद हितग्राही उस राशि से अपने सिलेंडर एजेंसी से खरीद सकते हैं। अगर कोई रूपए निकालकर सिलेंडर नहीं खरीदता है तो उसे इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी करतार सिंह ने एक प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से दी है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि तेल कम्पनियों को सरकार ने निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के दौरान सिलेंडर वितरित करने वाले कर्मचारियों को अगर कोरोना वायरस का संक्रमण होता और इस दौरान उनकी मृत्यु होती है तो कम्पनी उनके परिवार के सदस्यों को 5 लाख रूपए की सहायता उपलब्ध कराएगी।
No comments:
Post a Comment