पीएचई विभाग भी कोविड-19 के खिलाफ मैदान में उतरा - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 3, 2020

पीएचई विभाग भी कोविड-19 के खिलाफ मैदान में उतरा

पीएचई विभाग भी कोविड-19 के खिलाफ मैदान में उतरा
शिवपुरी, 03 अप्रैल 2020/ 
देशभर में फैल रही कोरोना महामारी (कोविड-19) के खिलाफ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने भी कमर कस ली है। इसके तहत विभाग जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंपों का हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन कर रहा है ताकि जिले भर के ग्रामीणजनों को कोरोना महामारी से बचाव करने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम ने जानकारी दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हैंडपंप पर गोले बनाए जा रहे हैं ताकि पानी भरते समय जिले के ग्रामीणजन को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके। कार्यपालन यंत्री ने कहा कि पीएचई विभाग शहर में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु सीवर संधारण का कार्य भी तत्परता से कर रहा है।

No comments:

Post a Comment