शिवपुरी पुलिस ने सोने की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर डकैती के प्रकरण के एक स्थाई वारण्टी को भी किया गिरफ्तार
*आरोपियों से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड तथा नकली सोने के दाने 350 ग्राम एवं ठगी की नगदी की बरामद।*
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाष पुरा उनि. राघवेंद्र सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, जिन लोगों ने दिनांक 04.03.20 को नकली सोना देकर ठगी की थी वह दो आरोपी रामबाबू मोगिया व छोटा सूरज मोगिया अपने साथी हरिराम जाटव के यहां पर जाने के लिए बिना नंबर की टीव्हीएस मोटरसाइकिल से धौलागढ़ फाटक तरफ आ रहे हैं और कोई गंभीर घटना घटित करने की नियत से अपने साथ देसी कट्टा भी लिए हुए हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को साथ लेकर धोलागढ़ फाटक पर चेकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान बिना नंबर की टीव्हीएस मोटरसाइकिल आई जिसे घेराबंदी करके रोककर मोटरसाइकिल पर बैठे लोगों की तलाशी ली तो पीछे बैठे एक व्यक्ति के कमर ने एक देसी 315 बोर का कट्टा रखे मिला जिसे खोलकर देखा तो उसमें एक जिंदा राउंड लगा हुआ था, उससे कट्टा रखने का वैध लाइसेंस चाहा गया तो ना होना बताया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटा सूरज पुत्र कैलाश मोगिया (पारदी) उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेवड़ा, थाना सुभाषपुरा का होना बताया एवं दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला एवं उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामबाबू पुत्र लाखन मोगिया (पारदी) निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना गोपालपुर का होना बताया। दोनों आरोपियों से 315 बोर का देशी कअ्टा एवं दो जिदां कारतूस एवं मोटरसाइकिल जप्त कर दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त दोनों आरोपियों से दिनांक 04.03.20 को पंकज राय के साथ हुई ठगी की घटना के बारे में पूछताछ की तो उन्होन अपने साथी हरिराम जाटव के साथ मिलकर नकली सोना देकर 10000 रू की ठगी करना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा इस घटना के आरोपी साथी हरिओम जाटव पुत्र भरोसा जाटव उम्र 45 साल निवासी अटारई, थाना इंदार को भी वैभव फ्यूल पेट्रोल पंप धोलागढ़ फाटक से आगे झोंपड़ी से गिरफ्तार कर 350 ग्राम के नकली सोने के दाने विधिवत बरामद किये गये। यह बताना उचित होगा कि आरोपी रामबाबू पुत्र लाखन मोगिया (पारदी) निवासी ग्राम गोपालपुर का 8 वर्ष से डकैत के प्रकरण में फरार चल रहा था एवं जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. राघवेंद्र सिंह यादव, सउनि. आशीष खन्ना, प्रआर. लक्ष्मीनारायण शर्मा, आरक्षक देवेंद्र मीणा, प्रदीप गुर्जर, रणवीर शर्मा, आशीष शर्मा, पदमचंद्र, गगन भरद्वाज एवं सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment