
हमीरपुर के चिकासी थानाक्षेत्र में 2 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसके मुह में रिंच घुसाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. ये घटना तब की है जब बच्ची घर पर अकेली थी. परिजन घर पहुंचे तो खून में सनी बेटी की लाश देख कर परिजनों के होश उड़ गये
हमीरपुर: हमीरपुर के चिकासी थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार 22 मार्च को एक बार फिर निर्भया कांड हो गया. जहां 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसके मुह में रिंच घुसाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरिंदों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बच्ची घर में अकेली थी. उसके मा-बाप खेत पर गए थे. खेत से देर शाम जब परिजन घर पहुंचे तो खून में सनी बेटी की लाश देख कर परिजनों के होश उड़ गये. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस महकमे के आला अधिकारी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे.
बच्ची के मां-बाप सुबह खेत पर काम करने के लिए निकले थे और बच्ची घर पर अकेली थी. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आरोपी मौके से फरार हैं.
परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की बात कहते हुए घटना की पड़ताल शुरू की है. एसपी व एएसपी ने भी घटना स्थल का देर शाम मुआयना करके थाना पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं.
No comments:
Post a Comment