जिले के सभी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 13, 2020

जिले के सभी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित

जिले के सभी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित
---------
शिवपुरी, 13 मार्च 2020/ 
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में संचालित सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित को ध्यान में रखते हुए अवकाश राज्य में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित एवं उपस्थित होने के परिणामस्वरूप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से एहतियात के रूप में यह निर्णय लिया गया है।
शासन के आदेशानुसार शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। उक्त अवधि में मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर यथावत शासकीय/अकादमिक कार्य संपादित करेंगे। समस्त निजी विद्यालय, शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ की विद्यालय में उपस्थिति के संबंध में अपने स्तर पर स्वविवेक से समुचित निर्णय ले सकेंगे।   

No comments:

Post a Comment