कोरोना अटैक – जानिये,अंक विज्ञान के अनुसार कब जायेगा कोरोना वायरस … - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 20, 2020

कोरोना अटैक – जानिये,अंक विज्ञान के अनुसार कब जायेगा कोरोना वायरस …

पूरी दुनिया कर रही है इसके कहर से त्राहिमाम…। देखिये,मंशापूर्ण ज्योतिष संस्थान की खगोलीय गणना….।


    

अंक विज्ञान से क्या कहता है कोरोना वायरस कब जाएगा ।। श्री मंशापूर्ण ज्योतिष

कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे त्राहिमाम त्राहिमाम करवा रहा है ।

21 मार्च से 27 मार्च तक अंक 9 भी मंगल का जुड़ने से यह समय बहुत ध्यान रखने का है । 30 मार्च तक मंगल संक्रमण फैलाने का कार्य करेगा । क्योंकि मंगल राहुँ चन्द्र का योग होने के साथ गुरू का जुड़ना भी इस समय बहुत साबधानी रखने का समय माना गया है ।

01 अप्रेल 2020 से 3 का अंक समाप्त होकर 4 अंक राहु का डबल राहु होने से 7 अप्रैल से कम दिखने लगेगा ।। क्योंकि चद्रंमा का अंक इसमे से दूर हो जाएगा ।लेकिन 8 अप्रैल से 20 अप्रैल 2020 तक यह वायरस पूर्ण रूप से दुनिया को बहुत मुक्ति मिलने लगेगी ।। 15 अप्रैल को सूर्य भी उच्च के हो जाएंगे ।। चूंकि उच्च सूर्य के प्रभाव से पृथ्वी पर सूर्य का तेज बढ़ने से यह वायरस स्वत ही नष्ट होने लगेगा ।।
लेकिन अभी 31 मार्च 2020 तक विशेष रूप से संभल कर रहे । और 7 अप्रैल तक इसका प्रभाव शनै शनै कम होता जाएगा ।

वर्ष 2020 में अंक ज्योतिष अनुसार वर्ष का अंक 4 का है । इसमें 2 अंक का एक दो बार होना मतलब सबल चंद्रमा से राहु बना है ।
चन्द्रमा का यह प्रभाव 20 01 2020 से 20 02 2020 को यह राहु अंक पैदा हुआ है । फरवरी का अंक भी 2 का चंद्रमा का अंक है और चंद्रमा को अगर ज्योतिष से देखे तो चंद्रमा जातक को ऐसे रोग से पीड़ित करता है जो अंदर से पैदा कराता है । वैसे भी सर्दी, खांसी, कफ,जुखाम, ये सब चद्रंमा खराब होने की पहचान भी है । लेकिन आज 20 फरवरी ओर रात्रि से 21 तारीख लगने वाली है । मतलब 21 मार्च से 31 03 2020 का समय मार्च ( 3 ) का गुरु का अंक बीच मे जुड़ गया है और गुरु शरीर मे मसल्स का ओर मांस का कारक हैं ।अंक 3 प्रसार ओर फैलने का भी होता है । इसीलिए ऐसे में 21 मार्च 2020 से यह वायरस किसी बड़े राजनेता, या फिल्म स्टार या ऐसा कोई व्यक्ति जो फैमस ( प्रसिद्ध व्यक्ति ) होगा उसको भी यह वायरस जुड़ने की संभावना है ।

ज्योतिष में भी ग्रहों का आंकलन देखा जाए तो ग्रह युति 2020 में बहुत वर्षो बाद ऐसा ग्रह संयोग भी बना है जो अप्रत्याशित परिणाम देश दुनिया मे देखने को मिल रहा है ।।

यूरोप अमरेकी मंगोल छेत्र ( कोरिया जापान चीन बेतनाम ) में यहब वायरस फैला हुआ है । उसमे अभी 22 मार्च 2020 से इस वायरस में कमी आना शुरू हो जाएगी ।। ऐसा आंकलन कहता हैं।

जिनका जन्मांक अंक 2 से जुड़ा है । और 4 से भी जुड़ा है वो लोग अपने सावधानी रखें । 2 11 20 तारीख़ को जन्मे लोग ओर 4 13 22 तारीख को जन्मे लोग भी अपना विशेष ध्यान रखे । क्योंकि ये अंक चद्रंमा ओर राहु से जुड़े अंक है । बांकी ईश्वर , माई ओर गुरु की कृपा सभी पर बनी रहे ।।

फिर भी एक बात और कहना चाहूंगा । साफ सफाई , सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे । ओर अफवाहों से भी बचे ।। FB ओर WP के किसी भी वीडियो और संदेश को बिना समझे शेयर न करे । जिस वायरस की किसी को अभी तक किसी को पूर्ण जानकारी तक नही उसकी कोई भी दवा या परिणाम स्वयं ना निकाले। बांकी दैनिक कार्य बिना किसी नकारात्मक सोच के करे । और ईश्वर का भजन करे । वैसे भी हर साल चैत्र नवरात्रि में कोई न कोई फ्लू या वायरस आता ही है । लेकिन माई अपने बच्चो का कभी बुरा नही करती । नवरात्रि उपरांत इसमे पूर्ण रूप से राहत भी मिल जाएगी । बस चिंता न करते हुए विश्वास रखे । जय माई की , जय गुरुदेव 🙏🙏🌹🌹

पं विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 9425137382, 9993462153

No comments:

Post a Comment