शिवपुरी से बड़ी खबर खनियाधाना का रहने वाला दिनेश जाटव कोरोना संदिग्ध मिला घर को किया सील - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 28, 2020

शिवपुरी से बड़ी खबर खनियाधाना का रहने वाला दिनेश जाटव कोरोना संदिग्ध मिला घर को किया सील


संस्कार न्यूज़ 29 मार्च 2020

शिवपुरी से बड़ी खबर खनियाधाना में एक और कोरोना  संदिग्ध  की  हुई पहचान
27 मार्च की घटना
खनियाधाना रेडी हिम्मतपुर का रहने वाला दिनेश जाटव अभी-अभी 14 मार्च को छतरपुर से लौट कर आया है और कोरोना संदिग्ध पाया गया है प्रशासन ने दिनेश जाटव के घर को सील कर दिया है
छतरपुर कलेक्टर ने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र के माध्यम से सूचित किया है दिनेश जाटव के गले में खराश हाथ पैर दर्द जुकाम खांसी बुखार  के लक्षण पाए गए हैं

प्रशासन ने घर को सील कर दिया एवं उस पर निगरानी रखी जा रही है प्रशासन का कहना है जांच लेकर जांच को भेजा जा रहा है उसके बाद में पुष्टि की जाएगी दिनेश जाटव को खांसी जुकाम हल्का बुखार की शिकायत कोई है जिससे को रोना जैसे बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इसके लिए जांच लेकर जांच भेजी जाएगी जब तक हम निगरानी में रखे हुए हैं

No comments:

Post a Comment