फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का निर्धारित कार्यक्रम जारी - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का निर्धारित कार्यक्रम जारी

फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का निर्धारित कार्यक्रम जारी
शिवपुरी, 11 मार्च 2020/ 
जिले की नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2020 का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रचलित है। 
नगर पालिका निर्वाचन मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण (रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए मार्गदर्शिका अप्रैल 2019) के पृष्ठ क्रमांक 15 के बिन्दु 5.23, 5.24, 5.25, 5.26, 5.27 के निर्देशों के अनुक्रम में शिफ्टिंग के संबंध में विवाद के निराकरण किए जाएगें। जिसके तहत यदि संबंधित पंचायत और नगर पालिका/नगर परिषद अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के प्रशासकीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित है, तो शिफ्टिंग के संबंध में विवाद का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यदि संबंधित पंचायत और नगर पालिका/नगर परिषद अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के प्रशासकीय क्षेत्राधिकार में नहीं आते, तो शिफ्टिंग के संबंध में विवाद के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर(राजस्व) द्वारा किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-शिवपुरी दतिया जिलों में आता है। इन जिलों में यदि कोई शिफ्टिंग संबंधी विवाद होता है, तो विवाद का निराकरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दतिया/उपजिला निर्वाचन अधिकारी दतिया से बैठक आयोजित कर किया जाए। उक्त कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करैरा को अधिकृत किया जाता है। 

No comments:

Post a Comment