सियासी उठापटक : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया,सोशल मीडिया पर जमकर बीजेपी को घेरा ! - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 17, 2020

सियासी उठापटक : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया,सोशल मीडिया पर जमकर बीजेपी को घेरा !


 सियासी उठापटक के बीच घमासान रुकने का नाम नही ले रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे,उनसे न मिलने के चलते धरने पर बैठ गए जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

सोशल मीडिया पर दिग्विजयसिंह से बीजेपी पर हमला बोला : मैं बेंगलूरू में अपने विधायकों से मिलने आया हूँ।कर्नाटक पुलिस हमें मिलने नहीं दे रही है।मैं गांधीवादी हूँ, निहत्था हूँ। उनकी सुरक्षा के लिए कोई ख़तरा नहीं हूँ। मैं गुप्त रूप से नहीं, खुलेआम मिलने आया हूँ।
लेकिन BJP उन्हें तालाबंद रखना चाहती है और लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है।
विधायक निजी नागरिक नहीं हैं। वो लाखों जनता/ वोटरों के प्रतिनिधि हैं।
विधायक को अगर कोई संकट है तो संवैधानिक व्यवस्था है कि वे स्पीकर को मिलें, या सदन पटल पर बोलें या पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों से कहें।
अन्य कोई भी तरीक़ा लोकतंत्र का अपहरण है।


No comments:

Post a Comment