मुख्य न्यायाधीश श्री मित्तल ने किया चित्रकूट का भ्रमण |
- |
सतना | 02-मार्च-2020 |
मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल ने सोमवार को चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामदगिरि के दर्शन किये। श्री मित्तल ने सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य के प्रकल्पों को देखा। चिकित्सालय के डॉ. बी.के. जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के साथ आंखों की सभी बीमारियों का इलाज यहां संभव है। सदगुरु रणछोड़ दासजी द्वारा स्थापित यह चिकित्सालय 1950 से अनवरत नेत्र से संबन्धित बीमारियों की चिकित्सा के साथ शिक्षा, महिला स्वावलंबन, समाजसेवा के कार्य में अपनी भूमिका निभा रहा है। न्यायाधीश श्री मित्तल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि चित्रकूट कम जनसंख्या वाला क्षेत्र होते हुये भी बडे़ प्रकल्प के साथ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया महाद्वीप में कार्य कर रहा है। जिसे चित्रकूट के ऋषि मुनि चला रहे हैं। यह चिकित्सालय ऋषियों द्वारा संस्थापित है। यहां दवा के साथ दुआ भी काम कर रही है। मुख्य न्यायाधीश के साथ जिला जज श्री सोनी, चित्रकूट के जज श्री महेन्द्र रघुवंशी, सतना कलेक्टर श्री अजय कटसेरिया, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। |
Monday, March 2, 2020

मुख्य न्यायाधीश श्री मित्तल ने किया चित्रकूट का भ्रमण
Tags
# सतना
Share This

About the Sanskar news
सतना
Labels:
सतना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment