शिवपुरी: खुदाई में मिली जैन धर्म से जुड़ी प्रतिमा , दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 18, 2020

शिवपुरी: खुदाई में मिली जैन धर्म से जुड़ी प्रतिमा , दर्शन के लिए उमड़ी भीड़


18 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़


शिवपुरी शहर लुधावाली क्षेत्र में आने वाले आईटीआई के पास एक सरकारी छात्रावास निर्माण हेतु की जा रही खुदाई के दौरान  बुधवार को जैन धर्म से जुड़ी हुई मूर्तिया निकली है।
मूर्ति देंखने से लगता है उक्त मूर्ति भगवान महावीर है और जैन धर्म से जुड़ी हुई है ।खुदाई के दौरान  निकली मूर्तियों को देखने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।


IMG-20200318-WA0012

IMG-20200318-WA0014

IMG-20200318-WA0015


जैसे मूर्तियाँ मिलने का यह समाचार मिला, जैन समाज के प्रतिनिधि वहां मौके पर पहुंच गए थे। और अब आगामी खुदाई बहुत सावधानी के साथ की जाएगी, जिससे प्रतिमाओं को कोई क्षति न पहुंचे

No comments:

Post a Comment