18 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़
शिवपुरी शहर लुधावाली क्षेत्र में आने वाले आईटीआई के पास एक सरकारी छात्रावास निर्माण हेतु की जा रही खुदाई के दौरान बुधवार को जैन धर्म से जुड़ी हुई मूर्तिया निकली है।
मूर्ति देंखने से लगता है उक्त मूर्ति भगवान महावीर है और जैन धर्म से जुड़ी हुई है ।खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों को देखने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
जैसे मूर्तियाँ मिलने का यह समाचार मिला, जैन समाज के प्रतिनिधि वहां मौके पर पहुंच गए थे। और अब आगामी खुदाई बहुत सावधानी के साथ की जाएगी, जिससे प्रतिमाओं को कोई क्षति न पहुंचे
No comments:
Post a Comment