जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचकर 4430 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 11, 2020

जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचकर 4430 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचकर 4430 रू की नगदी की जप्त

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना मिली कि बड़ौदी में हरिओम आईस फैक्ट्री के पास कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया बड़ौदी में हरिओम आईस फैक्ट्री के पास कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नवल पुत्र राधेश्याम राठौर उम्र 24 साल, जगदीश पुत्र नारायण राठौर उम्र 30 साल निवासीगण राठौर मोहल्ला शिवपुरी का होना बताया, जिनके कब्जे से 2950 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

इसी क्रम में थाना तेन्दुआ द्वारा ग्राम गणेशखेड़ा फोेस्ट चैकी के पास से 3 आरोपियों को जुआ खेलते हुए दबोचकर 880 रू की नगदी एवं थाना भौंती द्वारा धाय महादेव मंदिर के पास खोड़ से 3 आरोपियों को जुआ खेलते हुए दबोचकर 600 रू की नगदी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment