दिनांक 12.03.20 को फरियादिया द्वारा थाना फिजिकल आकर सूचना दी, कि आरोपी मनोज पुत्र प्रहलाद कुशवाह निवासी हरियाखेड़ी थाना बैराड़ हाल शीतला माता मंदिर के पास बाबू क्वार्टर रोड़ शिवपुरी और राजकुमार पुत्र स्व. बृन्दावन कुशवाह निवासी टीव्ही टावर रोड़ राहुल दूध डेयरी के पास शिवशक्ति नगर शिवपुरी द्वारा मेरे घर में घुसकर छेड़छाड़ की मेरे द्वारा विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी, फरियादिया की सूचना पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 82/20 धारा 354,457,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में फरार आरोपी मनोज , राजकुमार फिजिकल तिराहे पर कहीं जाने की फिराख में है। सूचना पर से से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल रवाना किया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर दोनों आरोपियों मनोज पुत्र प्रहलाद कुशवाह उम्र 19 साल निवासी हरियाखेड़ी थाना बैराड़ हाल शीतला माता मंदिर के पास बाबू क्वार्टर रोड़ शिवपुरी और राजकुमार पुत्र स्व. बृन्दावन कुशवाह उम्र 20 साल निवासी टीव्ही टावर रोड़ राहुल दूध डेयरी के पास शिवशक्ति नगर शिवपुरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया, उनि. बलविंदर ढिल्लन, आर. कुलदीप और नीरज संेगर की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment