25 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़
कोलारस शिवपुरी =: दूसरे राज्य से आए आदिवासियों का नहीं हुआ चेक अप कोलारस तहसील के ग्राम सरकंडी में 60 से ज्यादा आदिवासी दूसरे राज्य से काम करके वापस लौटे हैं आदिवासियों का अभी तक कोई चेकअप नहीं हुआ है आदिवासी उत्तर प्रदेश के किशनगंज गए हुए थे वह आलू एवं सरसों काट कर वापस आए
50 से 60 आदिवासी उत्तर प्रदेश के किशनगंज मैं आलू की फसल एवं सरसों काट कर अपने गांव सरकंडी आए हुए हैं इनमें से कुछ लोगों को जुकाम खांसी बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं अगर कोई व्यक्ति कहीं ना कहीं वायरस से अगर पीड़ित हुआ तो कितना बड़ा नुकसान होने की आशंका है इतने सारे लोग एक गांव में प्रवेश कर गए लेकिन प्रशासन ने कहीं कोई चेकअप करने का प्रयास भी नहीं किया
प्रशासन जल्द से जल्द सरकंडी गांव में पहुंचकर आदिवासी परिवारों का चेकअप करने का प्रयास करें जिससे कोई अनहोनी ना हो
23 मार्च को शाम 4:00 बजे दो डीसीएम गाड़ियों में भरकर 50 से 60 आदिवासीयों ने गांव में प्रवेश किया
No comments:
Post a Comment