परचूनी की दुकान में दीवार तोड़ घुसे चोर, माल पार, ग्राम खरई मैं स्थित किराने की दुकान की पिछवाड़े की दीवार में सेंध मारकर चोर गिरोह नगदी एवं किराने का सामान चुरा. - The Sanskar News

Breaking

Friday, February 21, 2020

परचूनी की दुकान में दीवार तोड़ घुसे चोर, माल पार, ग्राम खरई मैं स्थित किराने की दुकान की पिछवाड़े की दीवार में सेंध मारकर चोर गिरोह नगदी एवं किराने का सामान चुरा.

ग्राम खरई मैं स्थित किराने की दुकान की पिछवाड़े की दीवार में सेंध मारकर चोर गिरोह नगदी एवं किराने का सामान चुरा ले गए।  और चोरी गए सामान बरामद करने तथा चोर गिरोह को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
खरई बाजार सड़क मार्ग के पास स्थित एक परचूनी की दुकान से गुरूवार रात दुकान की पिछवाड़े की दीवार में सेंध लगाकर चोर गिरोह बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, सहित 50,000 के लगभग सामान एवं 5000 के लगभग गले में रखी नगदी को चोर चुरा कर ले गए। पीड़ित दुकानदार मुंशी राम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7  बजे के लगभग अन्य दिनों की भांति दुकान खोलकर दुकानदारी करने गया था। इस दौरान कुछ दुकानदार उसी वक्त सामान खरीदने आए तो उन्हें दुकान की पिछवाड़े की दीवार फूटी हुई दिखाई दी और दुकानदार से कहा तो दुकानदार उसे देख दंग रह गया। दुकानदार ने गल्ले में रखी नगदी देखी तो वह गायब मिली। वही दुकान पर किराने का सामान भी गायब मिला। जिस पर दुकानदार ने आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया और  तेंदुआ थाने पर सूचना दी। चोरी की घटना के 15 मिनिट बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

No comments:

Post a Comment