जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य- पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
शिवपुरी | 14-फरवरी-2020
शिवपुरी | 14-फरवरी-2020
आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार तत्परता से काम कर रही है। जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से आमजन के आवेदन लिए जा रहे हैं और समय-सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम मे कोलारस में भी शिविर लगाया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का विकास करने के लिए हम तत्पर हैं। जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। राजनीति जनता की सेवा करने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से मेरा लगाव है और आमजनों की समस्या का निराकरण करना हमारा कर्तव्य है।
इस शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश सरकार के चार मंत्री कोलारसवासियों की समस्या सुनने पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर सभी आवेदकों को सुना। उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जन समस्या सुनने के लिए श्री सिंधिया के साथ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट, श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। उनके साथ ही अशोकनगर विधायक श्री जयपाल सिंह जज्जी, विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक श्री जसवंत जाटव, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, श्री बैजनाथ यादव, श्री हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा भी मौजूद थे।
भावखेड़ी के पीड़ित परिवार को दी सहायता
भावखेड़ी ग्राम में दो दलित बच्चों की हत्या की घटना के पीड़ित परिवार को सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही नगरपालिका में नौकरी भी दी गयी है।
No comments:
Post a Comment