पिछले वर्ष की तुलना में कम हो सड़क दुर्घटना- सांसद श्री यादव |
चिहिंत ब्लैक स्पाट पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित |
शिवपुरी | 28-फरवरी-2020 |
बैठक में सांसद श्री के.पी.यादव ने कहा कि बायपास पर निर्माण होने के कारण शहर से होकर हेवी ट्रेफिक गुजरेगा ऐसी स्थिति में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित होगी इसलिए बेहतर प्लानिंग करें जहां भी रोड चैड़ीकरण का काम किया जा रहा है उसकी क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें ताकि भारी वाहन निकलने से रोड क्षतिग्रस्त ना हो। यह भी कहा की ठेले वालों को शिफ्ट करने के लिए जगह चिन्हित करें। शहर को व्यवस्थित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर करना होगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, एसडीएम, एसडीओपी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह, यातायात प्रभारी एवं बस संचालक यूनियन के अध्यक्ष उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एजेंडा के अनुसार अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सांसद श्री के पी यादव ने कहा कि निर्माण कार्य या सीवर लाइन आदि के लिए सड़क खुदाई की जाती है तो उसे संबंधित विभाग द्वारा समय पर मरम्मत कराई जाए। जहां कहीं भी बिजली के खंभे यातायात में बाधक बन रहे हैं उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश दिए। स्कूली बसों में नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी न केवल उनके अभिभावकों की है, बल्कि बच्चों को स्कूल तक ले जाने वाले स्कूली वाहनों एवं आटो रिक्शा की भी है। स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठाये जाए। सभी वाहन संचालक इसका ध्यान रखें। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाए। स्पीड गवर्नर, सीसीटीव्ही कैमरा आदि लगवाए।नियमानुसार करें बसों का संचालन बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वाहनों की जांच की जाए। जिले में संचालित बसों की फिटनेस और परमिट चैक किए जाए। परिवहन विभाग द्वारा बिना नियमों के संचालित वाहनों पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने वाहन संचालकों को भी निर्देश दिए है कि नियमानुसार वाहनों का संचालन करें। शहर में बड़ी संख्या में ऑटो चल रहे हैं उनमें कई बरसों पुराने ऑटो की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। |
Friday, February 28, 2020

पिछले वर्ष की तुलना में कम हो सड़क दुर्घटना- सांसद श्री यादव
Tags
# Shivpuri
Share This
About Kolarar news
Shivpuri
Labels:
Shivpuri
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment