प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरण में कराने थी की तैयारी - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, February 4, 2020

प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरण में कराने थी की तैयारी

राज निर्वाचक आयोग  प्रदेश में में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने की तैयारी कर रहा है राज्य सरकार ने 15000 हजार ईवीएम मशीन खरीदने का प्रस्ताव पर सहमति दे दी है इसके लिए ₹900000000 करोड़ खर्च आएंगे अभी पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया चल रही है संभावना है कि नहीं आ के चुनाव के बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे 7 फरवरी को मतदाता सूची का प्रसारण होने के बाद आज निर्वाचन आयोग वार्ड स्तर पर मतदाता सूची तैयार करवाएगा
51 जिला पंचायत
313 जनपद पंचायत
22851 ग्राम पंचायत
15000 ईवीएम मशीन खरीदा का निर्वाचन आयोग
2014 से हुई ईवीएम से वोटिंग
इससे पहले 2014 में ग्राम पंचायत में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था देश में तकरीबन 70000 पंचायतों के मतदाता केंद्र एवं समय 50,000 इवनिंग खरीदी थी तब चुनाव तीन चरणों करवाए थे अब 15 यारी और कोई भी जा रहा है जिससे चुनाव दो चरणों में हो सकेंगे

No comments:

Post a Comment