अतिक्रमण मुहिम : दूसरे दिन भी गरजी - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 29, 2020

अतिक्रमण मुहिम : दूसरे दिन भी गरजी



शिवपुरी। शहर के पुराने बायपास पर चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही। आज फिर कल की तरह प्रशासन की हिटेची दुगनी रफ्तार से गरजी हैं। आपको यहां हम बता दें की शहर का बायपास तीन महीनों के लिए बंद किया गया हैं। जिसके चलते शहर के बायपास का काम चल रहा हैं। उसी के चलते अब हैवी ट्रैफिक शहर के अंदर होकर गुजरेगा इसी कारण गुना बायपास से लेकर ग्वालियर बायपास तक का अतिक्रमण तोड़ा जा रहा हैं।

जिसके कारण सड़क का चौड़ीकरण हो सके ओर हैवी बाहनों को निकलने में कोई समस्या पैदा न हो। लोगों ने अपने मकान आगे निकालकर बना लिए थे। अब प्रशासन ने सभी के अतिक्रमण तोड़ दिए हैं। ये अतिक्रमण अभी मनियर चौराहे पर टूट रहा हैं। और ग्वालियर बायपास तक तोड़ा जाएगा। शहर का गुना बायपास से लेकर ग्वालियर बायपास तक अतिक्रमण मुक्त होगा।


No comments:

Post a Comment