थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को सूचना मिली कि ग्राम गरैठा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम राजीव पुत्र प्रकाश लोधी , कृष्ण पाल पुत्र लाल सिंह यादव, मोहर सिंह पुत्र राम प्रसाद लोधी, लाखन पुत्र तखत सिंह लोधी, उदयभान पुत्र हरीराम लोधी, नासिर पुत्र मकसूद अली, पवन पुत्र बाबूलाल जैन बताया, जिनके कब्जे से 8500 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
इसी क्रम में थाना कोतवाली द्वारा जुआ खेलते हुए सूबात मस्जिद के पास से 6 तथा बस स्टैंड के पीछे शिवपुरी से 6 आरोपियों को दबोचा, थाना दिनारा द्वारा भी 6 आरोपियों को दबोचकर जुआ एक्ट के तहत कायमी की गई।
No comments:
Post a Comment