भू-माफिया अभियान किसी वर्ग विशेष के लिए नही- कलेक्टर - - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 2, 2020

भू-माफिया अभियान किसी वर्ग विशेष के लिए नही- कलेक्टर -

राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में भू-माफियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शुद्ध रूप से किसी वर्ग विशेष के लिए नही है। बल्कि भू-माफियों के विरूद्ध एक मुहिम है।
    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अतंर्गत प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भू-माफियो के विरूद्ध मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के अतंर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भू-माफियो से शासकीय जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई हैं। जिसमें राजस्व एवं वन भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र में उनकी पट्टे की भूमि से कब्जे हटाये गये है।  
    इस अभियान के अतंर्गत किसी भी वर्ग विशेष पर कार्यवाही नही की गई है। बल्कि शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान भू-माफियो के विरूद्ध है, किसी वर्ग विशेष के विरूद्ध नही है। उन्होने बताया कि श्योपुर जिले में भू-माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया, ड्रग माफिया, मिलावटखोरो को चिन्हाकित कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के अतंर्गत 23 अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। 08 खनिज माफियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार 06 व्यक्तियो के विरूद्ध एनडीपीटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिसमें 170.5 ग्राम स्मैक एवं 8 किलोग्राम गाजा जब्त किया गया है। साथ ही 2 मिलावटखोरो के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण बनाये जाकर एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। भू-माफियो के विरूद्ध चलाई गई इस मुहिम के अंतर्गत 09 व्यक्तियो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
    इस मुहिम के अतंर्गत श्योपुर तहसील के क्षेत्र के ग्राम बगवाज तीन व्यक्तियो से 2 करोड 60 लाख रूपये की भूमि मुक्त कराई गई है। इसके अलावा जाटखेडा के एक व्यक्ति से 50 लाख रूपये की भूमि को मुक्त कराया गया है। श्योपुर क्षेत्र में 21 करोड रूपये की भूमि को मुक्त कराया गया है। हसनपुर हवेली में दो व्यक्तियो से 40 लाख रूपये की भूमि मुक्त कराई गई है। इसके अलावा बडौदा तहसील मुख्यालय पर 22 व्यक्तियो के विरूद्ध मुहिम चलाई जाकर भूमि को मुक्त कराया है। इसी प्रकार कराहल तहसील के क्षेत्र के गावं सरारीखुर्द में 3 करोड, पनवाडा में 1.20 करोड, राहरोन में 3.50 करोड, पटारी में 35 लाख, कराहल क्षेत्र में 4 व्यक्तियो से 5 करोड की भूमि को मुक्त कराया गया है। इसी प्रकार ग्राम भोटूपुरा में 2 व्यक्तियो से 1 करोड 50 लाख की भूमि मुक्त कराने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा विजयपुर तहसील के ग्राम मोहनपुर में 50 लाख रूपये, चंदेरी एवं मेदावली में 25 करोड तथा गोपालपुर में 20 करोड रूपये की भूमि भू-माफियो से मुक्त कराई गई है।  

No comments:

Post a Comment