ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद जमीन घेर रहे हैं दूसरों के मकान तुडबा रहे हैं जानबूझकर भाजपा नेताओं को कर रहे हैं परेशान ! प्रभात झा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद जमीन घेर रहे हैं दूसरों के मकान तुडबा रहे हैं जानबूझकर भाजपा नेताओं को कर रहे हैं परेशान ! प्रभात झा

 


लोकसभा चुनाव की हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जानबूझकर भाजपा नेताओं को कर रहे हैं प्रताड़ित- प्रभात झा

- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने लगाए आरोप

- शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद जमीने घेर रहे हैं और दूसरों के मकान तुड़वाने में लगे हैं

शिवपुरी।। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने मंगलवार को शिवपुरी दौरे के दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। प्रभात झा ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया जानबूझकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा नेताओं को निशाने पर रख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रखते हुए झूठे मुकदमे भाजपा नेताओं पर लगवा रहे हैं और जानबूझकर कई लोगों के मकान गिरवा रहे हैं। प्रभात झा ने यह आरोप पत्रकारों से चर्चा के दौरान लगाएं।
श्री झा ने कहा कि अशोकनगर के एक पत्रकार और भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकर पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर पुलिस से पकड़वा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पत्रकार कभी सिंगरौली गया ही नहीं और वहां पर उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, क्योंकि वह अशोकनगर के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ समाचार छाप रहे थे लेकिन जानबूझकर राजनीतिक प्रतिरोध के कारण उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। इसके अलावा ग्वालियर में भाजपा नेताओं के भवन जानबूझकर गिराए जा रहे हैं जबकि उनके पास बैध परमिशन है। उन्होंने कहा कि हम गलत का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन सही लोगों पर भी जानबूझकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कार्रवाई नहीं हो। उन्होंने कहा जो गलत है उसके खिलाफ कार्यवाही हो। लेकिन खासकर भाजपा नेताओं को इस कार्रवाई में निशाना बनाया जा रहा है। प्रभात झा ने आरोप लगाया कि ग्वालियर में कई जगह पर सिंधिया जमीन कब्जा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरिसिंह और दर्शन सिंह जो छात्र आंदोलन के दौरान स्वर्गवासी हुए , उस जमीन पर भी शादी घर बना दिया गया है। इसी तरह पूर्व आईएएस अधिकारी प्रशांत मेहता ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमीनों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं और अपने हिसाब से कलेक्टर, तहसीलदार और पटवारी की नियुक्ति करवाकर इन जमीनों को ज्योतिरादित्य के नाम करवा रहे हैं।

जब हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे - 

प्रभात झा ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी ने दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया था तब हमारे कार्यकर्ताओं ने उनसे हार नहीं मानी, तो अब ज्योतिरादित्य सिंधिया तो उनकी ही पार्टी के नेता है इसलिए हम उनसे डरने वाले नहीं। श्री झा ने कहा कि ज्योतिरादित्य की यह दादागिरी नहीं चलेगी भाजपा इसका पूरा जवाब देगी।

जनता का अपमान कर रहे हैं ज्योतिरादित्य - 

प्रभात झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने भाजपा को जिताया है लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता का अपमान कर रहे हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव के खिलाफ उन्होंने दूसरों के नाम से झूठा आय जाति प्रमाण का मामला लगवाया जबकि इस तरह के मामले का कोई तुक नहीं है। इतना ही नहीं सांसद के पुत्र को भी इसमें लपेटा गया। इस तरह की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इस बात का जवाब देगी।

No comments:

Post a Comment