अटेक आने से प्रोण की मौत : अस्पताल में डॉक्टर नही मिलने से नही हो सका इलाज, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
-------------------------------------
दतिया। जिला चिकित्सालय में कलेक्टर और एसडीएम के निरीक्षण करने के बावजूद भी डॉक्टरों का रवैया सुधरने का नाम नही ले रहा है ओर न ही व्यवस्थाओ में सुधार देखने को मिल रहा है। इसका खामिजाय एक मरीज को अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ा है। यह नजारा गुरुवार की दोपहर का है, अटेक आये मरीज की मौके पर डॉक्टरों के नही मिलने व समय पर इलाज नही मिलने से जान चली गई। जिस पर परिजन आक्रोशित हो गये ओर अस्पताल परिसर हंगामा करने लगे। गुरुवार को वृद्ध मृतक प्रागी लाल वंशकार को अटेक आया था, जिस पर परिजन 11बजे मृतक को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे। लेकिन दो घन्टे तक डॉक्टर नही मिले और इलाज नही मिल सका। जिसके कुछ समय बाद मृतक प्रागीलाल की मौत हो गई। प्रागीलाल की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों ओर अस्पताल प्रशासन को जनकर कोसा ओर हंगामा किया है। हंगामा की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने में लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment