गुजरात / वैलेंटाइन डे पर होनी थी बच्चों की शादी, उससे पहले ही समधन को लेकर भाग गया समधी माता पिता के कारण बच्चों की शादी टूटी - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

गुजरात / वैलेंटाइन डे पर होनी थी बच्चों की शादी, उससे पहले ही समधन को लेकर भाग गया समधी माता पिता के कारण बच्चों की शादी टूटी



सूरत का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूरत का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • सूरत का मामला, माता-पिता की इस हरकत से उनके बच्चों की शादी टूटी
  • दोनों परिवारों की ओर से थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है

संस्कार न्यूज़ , Jan 23, 2020, 

सूरत. शहर में प्यार का अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है।बेटे की शादी होने से पहले ही समधी-समधन को लेकर फरार हो गया। माता-पिता की इस हरकत से बेटे-बेटी की शादी टूट गई। यह घटना सोशल मीडिया और राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों परिवारों की ओर से पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।


कतारगाम का मूल निवासी और हाल में अमरोली में रहने वाला कंस्ट्रक्शन व्यापारी और राजनीतिक पार्टी का एक कार्यकर्ता नवसारी में रहने वाली समधन को लेकर 10 जनवरी को भाग गया। अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर दोनों परिवारों की चिंता बढ़ गई है। कंस्ट्रक्शन व्यापारी का शादी से पहले से ही महिला से प्रेम संबंध था, पर बाद में दोनों की अलग-अलग शादी हो गई।

ज्ञातव्य है कि लड़के का पिता जब कतारगाम में रहता था, तब सामने वाली बिल्डिंग में उसकी प्रेमिका रहती थी। कुछ दिन बाद प्रेमिका की शादी नवसारी में हो गई और वह अपनी ससुराल चली गई। शादी होने के बाद भी दोनों में प्रेम संबंध बना रहा। इसे और प्रगाढ़ बनाने के लिए दोनों ने बेटे-बेटी की शादी करने का निर्णय लिया। बच्चों की शादी वैलेंटाइन डे पर हाेनी थी। पर अब दोनों एक साथ फरार हो गए।

No comments:

Post a Comment