मानव तस्करी मामले में सामने आए नामों की भूमिका पर रहस्य का पर्दा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

मानव तस्करी मामले में सामने आए नामों की भूमिका पर रहस्य का पर्दा

संस्कार न्यूज़ 7 जनवरी 2020

भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। Madhya Pradesh Honey trap case हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप से जुड़े मानव तस्करी मामले की एफआईआर में फरियादी की बेटी के बयानों में जिन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, उन पर चालान पेश हो जाने के बाद भी अब तक रहस्य का पर्दा पड़ा है। बयानों में जिस व्यक्ति के यहां राशि के लेन-देन की बात कही गई, उसके बारे में एसआईटी ने मौन साध रखा है

इसी तरह छतरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के वीडियो से ब्लैकमेल की जानकारी होने तथा महिलाओं को इससे रोकने वाले छतरपुर के टीआई के नाम तक का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारी का स्थानीय अधिकारी का नाम या पता छिपा रहे हैं तो कांग्रेस ने अभी तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल-जवाब भी नहीं किया है।

हनी ट्रैप मामले के चालान पेश हुए करीब दो सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन उसमें फरियादी की बेटी मोनिका यादव के बयानों में जिन लोगों के नाम आए थे, आज तक उनकी भूमिका पर से पर्दा नहीं हट सका है। एसआईटी की जांच पर सवाल भी उठे हैं, जिसमें बयानों में जिन लोगों के नाम आए व जिनके घर में लेन-देन हुआ या जिन लोगों के बीच राशि का बंटवारा हुआ, उनकी प्रकरण में भूमिका क्या थी।

साथ ही छतरपुर में जिस पुलिस अधिकारी को कांग्रेस नेता के वीडियो महिलाओं के पास होने की जानकारी थी, वह अधिकारी कौन था और उसने जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। इन सवालों के जवाब भी अब तक नहीं मिल सके हैं।

कांग्रेस नेता पर पार्टी ने नहीं की कार्रवाई

मोनिका ने बयान में छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता और उसके दो साथियों के ब्लैकमेल को लेकर जो बातें कहीं, उनमें पार्टी के जिम्मेदार नेता बचाव जैसी बातें कह रहे हैं। पीसीसी के एक पदाधिकारी ने यहां तक कहा है कि केवल किसी के आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं बन जाता।इसी तरह मोनिका यादव द्वारा छतरपुर के जिस टीआई   के बारे में बयान दिया गया था कि उसने कांग्रेस नेता को ब्लैकमेल करने से रोक दिया था। उसे वीडियो की पूरी जानकारी होने की बात भी मोनिका ने बयान में कही है। इस टीआई के बारे में अब तक क्षेत्रीय अधिकारियों एसपी, डीआईजी, आईजी तक को जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment