त्रिस्तरीय पंचायतों के पद चुनाव के आरक्षण हेतु तिथियां निर्धारित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

त्रिस्तरीय पंचायतों के पद चुनाव के आरक्षण हेतु तिथियां निर्धारित

 संस्कार न्यूज़
22 जनवरी 2020



शिवपुरी/ त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के लिए ग्राम पंचायतों के पंचो, सरपंचो के निर्वाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी महिला वर्ग के आरक्षण की कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के कार्यालय में 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। जबकि जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, समस्त जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही मानसभवन गांधी पार्क शिवपुरी में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। 
निर्धारित समय के अनुसार जनपद पंचायत शिवपुरी की समस्त 77 ग्राम पंचायतों के वार्ड/ सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी, जनपद पंचायत पोहरी की समस्त 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पोहरी, जनपद पंचायत कोलारस की समस्त 69 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत बदरवास की समस्त 64 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोलारस में, जनपद पंचायत नरवर की समस्त 61 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत करैरा की समस्त 66 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) करैरा में, जनपद पंचायत पिछोर की समस्त 79 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत खनियांधाना की समस्त 117 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पिछोर में 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी।


                   पवन भार्गव (प्रधान संपादक)
                  7000094067 - 9755274367

No comments:

Post a Comment