
ग्वालियर। व्यापार मेले में लगे एक कार ऑटोमोबाइल्स के शोरूम में भीषण आग लग गई। इस घटना से कई कार जलकर खाक हो गई, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। आगजनी के बाद व्यापार मेले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। चहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने कड़ी मश्क्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना मंगलवार रात की है।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग।
आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है। विशेष बात यंहा है कि इस शोरूम के अंदर लगभग 100 फोर व्हीलर गाड़िया रखी हुई थी। इस शोरूम के आसपास 4 व्हीलर और 2 व्हीलर के कई शोरूम बने हुए हैं। अगर आग समय रहते नहीं बुझाई जाती तो, शायद बड़ा हादसा हो सकता था।
No comments:
Post a Comment