संस्कार न्यूज़, 5 जनवरी 2020
मनचला कर रहा था छात्राओं को मोबाईल पर परेशान
दिनारा- प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिनारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास की वार्डन नीता गुप्ता और छात्रावास की छात्राएं दिनारा थाना पर पहुंची और दिनारा थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायती आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने प्रदीप यादव पुत्र वल्ली यादव निवासी कारोठा के द्वारा छात्रावास की छात्राओं को धमकाने की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित छात्राओं ने बताया की हमें छात्रावास से पड़ने के लिए स्कूल और कोचिंग में जाना पड़ता है और हमें डर लग रहा है इसलिए हम थाने पर शिकायत दर्ज करवाने आए हैं।इस सम्बन्ध में दिनारा थाना प्रभारी ने बताया की हमें जो आवेदन मिला है इस पर हम कार्यवाही कर रहे है ।पर मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं के परिवार के द्वारा सामाजिक वदनामी के डर से कार्यवाही न करने की वात की जा रही है । छात्रावास की वार्डन ने बताया की आरोपी के पिता ने आकर छात्राओं से माफी मांगने की जानकारी दी।
विवेक यादव दिनारा,
No comments:
Post a Comment