
नई दिल्ली। बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिपांकर डे ने 75 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है। उन्होंने अभिनेत्री डोलन रॉय से विवाह किया है।
बता दें डोलन भी बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने 16 जनवरी को शादी की। बता दें कि ये दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे।
शादी समारोह में रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इंडस्ट्री से भी कुछ लोग इनके विवाह में शामिल हुए। बता दें कि दिपांकर टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। वे मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ भी काम कर चुके हैं।
शादी के अगले ही दिन अभिनेता की तबियत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीक हो रही थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि अभी उनकी स्थिति ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment