पैरोल पर आए बदमाश ने सरपंच के बेटे को मारी 5 गोलियां, पुरानी रंजिश में की हत्या - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 27, 2020

पैरोल पर आए बदमाश ने सरपंच के बेटे को मारी 5 गोलियां, पुरानी रंजिश में की हत्या

संस्कार न्यूज़

 





बटाला. गुरदासपुर जिले के गांव हरपुरा में सोमवार को कांग्रेस समर्थितसरपंच के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है, जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने अंजाम दिया है। वह पहले भी हत्या के एक मामले में सजा काट रहा है और इन दिनों पैरोल पर आया हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है।

मारे गए युवक की पहचान गांव हरपुरा के35 वर्षीय जसबीर सिंह गोलू पुत्र लक्खा सिंह के रूप में हुई है।उसकी मां सुखजिंदर कौर कांग्रेस के समर्थन के साथगांव की सरपंच है और पत्नी ब्लॉक समिति की सदस्य है। पता चला है किजसबीर उर्फ गोलू कीपड़ोस के ही राजा नामक एक शख्स के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है, जो हत्या के मामले में सजा काट रहा है और इन दिनों पैरोल पर आया हुआ है।सोमवार सुबह 10 बजे के करीब जब घर से बाहर पैदल ही जा रहा था तो राजा ने उस पर 5 गोलियां चलाई और फरार हो गया।

घायल जसबीर सिंह को आनन-फानन में बटाला के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गोलू को मृत घोषित दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मुख्यालय जसवीर सिंह राय और एसएचओ सिटी सुखविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित सिविल अस्पताल में पहुंच गए और शव के पोस्टमॉर्टम के साथ ही दूसरी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।

गोलू की मौत की खबर मिलते ही गांव हरपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान हलका श्री हरगोबिंदपुर के विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी भी सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचे जिन्होंने मृतक गोलू हरपुरा के परिवारिक सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को बनता इन्साफ दिलाने का आश्वासन दिया।








गुरदासपुर जिले के गांव हरपुरा के जसवीर सिंह की फाइल फोटो, जिसकी हत्या कर दी गई।








मौत से पहले घायल अवस्था में जसवीर को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।







हत्या की सूचना के बाद मौके का मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधिकारी।








ता चलने के बाद शोक जताने पहुंचे इलाके के गणमान्य लोग।

No comments:

Post a Comment