एक फरार अपराधी पर 5 हजार का ईनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 15, 2020

एक फरार अपराधी पर 5 हजार का ईनाम घोषित

एक फरार अपराधी पर 5 हजार का ईनाम घोषित 

सागर | 15-जनवरी-2020
पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत एक फरार अपराधी पर ईनाम घोषित किया है।
    अधिकृत जानकारी के अनुसार सुबोध उर्फ शिब्बू विश्वकर्मा पिता स्व. लेखराम विश्वकर्मा उम्र 50 साल निवासी विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कजलीवन सदर थाना केन्ट, जिला सागर पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति उपरोक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार ईनाम राशि दी जायेगी। ईनाम राशि की घोषणा इन प्रकरणों में आरोपी की काफी प्रयास के बाद भी आज दिनांक तक गिरफ्तारी संभव नहीं होने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सागर का मान्य होगा।   

No comments:

Post a Comment