शिवपुरी : 450 करोड़ रूपए के निवेश के साथ अंचल में रिलांयस की पहली यूनिट होगी 700 एकड़ जमीन में पडोरा पर लगेगी यूनिट पंद्रह सौ लोगों को मिलेगा रोजगार - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 23, 2020

शिवपुरी : 450 करोड़ रूपए के निवेश के साथ अंचल में रिलांयस की पहली यूनिट होगी 700 एकड़ जमीन में पडोरा पर लगेगी यूनिट पंद्रह सौ लोगों को मिलेगा रोजगार

पड़ोरा में 700 एकड़ में लगेगी गोला बारूद बनाने की यूनिट

संस्कार न्यूज़ , 24 जनवरी 2020
शिवपुरी। शिवपुरी के पड़ोरा इंडस्ट्रीयल एरिया में रिलायंस द्वारा गोला बारूद बनाने की फैक्ट्री लगाई जाएगी। रिलायंस ने फैक्ट्री के लिए जमीन पसंद कर ली है। रिलायंस समूह 450 करोड़ रूपए के निवेश के साथ यूनिट लगाने जा रहा है। रिलायंस ने इंडस्ट्री के लिए 700 एकड़ जमीन पसंद की है और इसकी आबंटन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस फैक्ट्री के लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा और अंचल का इंडस्ट्रीज सैक्टर मजबूत होगा। कम्पनी का ऑफिस ग्वालियर में होगा। 
मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) से सरकार ने इस जमीन की जानकारी और आसपास की सुविधाओं को लेकर सर्वे रिपोर्ट मांगी थी, जो कि एमपीआईडीसी द्वारा भेज दी गई है और अब वहां से स्वीकृति मिलने पर जमीन आवंटन हो जाएगा। ये यूनिट रिलायंस की अंचल में पहली यूनिट होगी। इससे पहले अदाणी, पारले जैसे बड़े इंडस्ट्रियल ग्रुपों ने भी मालनपुर-सीतापुर में अपनी यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment