20 साल के युवक ने 60 वर्षीय महिला से रचाई शादी, ऐसे शुरू हुआ था ‘इश्क़’ का सिलसिला - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

20 साल के युवक ने 60 वर्षीय महिला से रचाई शादी, ऐसे शुरू हुआ था ‘इश्क़’ का सिलसिला

:रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। रॉन्ग नंबर पर बातचीत का सिलसिला कुछ इस तरह चला कि 20 वर्ष के युवक को 60 साल की विधवा महिला से मोहब्बत हो गई। दोनों के बीच फोन पर हर दिन बातचीत होने लगी। वीडियो कॉल के माध्यम से भी दोनों एक-दूसरे से बात करते रहे। अब दोनों अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं।
यह मामला यूपी के रामपुर जिले के थाना अजीमनगर क्षेत्र के जटपुरा गांव का है। दो वर्ष पूर्व जटपुरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय केसरवती के मोबाइल से एक रॉन्ग नंबर लग गया। ये नंबर हरदोई के निवासी 20 वर्षीय राकेश पाल का था। केसरबती और राकेश के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों को आपस में बातचीत कर पसंद आया, जिसके बाद फोन पर रोज़ बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो प्रेम में बदल गई।

युवक ने पहले केसरबती से प्यार का इजहार किया और शादी की पेशकश की, जिसके बाद दोनों ने जीवन साथी बनने का निर्णय ले लिया। शनिवार को हरदोई से राकेश पाल अपनी प्रेमिका के घर रामपुर के जटपुरा गांव आ पहुंचा। यहां दोनों शादी रचाकर आजीवन के लिए एक दूसरे के बंधन में बंध गए। फ़िलहाल इस शादी की चर्चा पूरे रामपुर में हो रही है ।

No comments:

Post a Comment