पाकिस्तान के वो दो खूंखार आदमखोर भाई, जो कब्र से निकालकर 150 से ज्यादा मुर्दे खा गए थे - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 14, 2020

पाकिस्तान के वो दो खूंखार आदमखोर भाई, जो कब्र से निकालकर 150 से ज्यादा मुर्दे खा गए थे


संस्कार न्यूज़,    नई दिल्ली 15 Jan 2020 

पाकिस्तान के दो आदमखोर भाई
पाकिस्तान के दो आदमखोर भाई - फोटो : Social media
शेर और बाघ जैसे जानवरों को तो इंसानों को मारकर उनके मांस खाने की बातें शायद आपने सुनी होंगी, लेकिन कोई इंसान ही दूसरे इंसान का मांस खा जाए, ये सुनने में बेहद ही अजीब और डरावना लगता है। लेकिन पाकिस्तान में कुछ साल पहले ऐसा ही कुछ देखने और सुनने को मिला था। यहां दो ऐसे आदमखोर (नरभक्षी) भाई हैं, जो कब्र से निकालकर 150 से ज्यादा मुर्दे खा गए थे। 




2014 में दोनों भाईयों को गिरफ्तार किए जाने के बाद की तस्वीर
2014 में दोनों भाईयों को गिरफ्तार किए जाने के बाद की तस्वीर - 
इन दोनों भाईयों का नाम मोहम्मद फरमान अली और मोहम्मद आरिफ अली है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित भक्कर जिले के दरया खान इलाके में मौजूद खवावार कलन गांव के रहने वाले ये दोनों भाई शादीशुदा हैं, लेकिन उनकी बीवियां उन्हें छोड़कर जा चुकी हैं। उनका आरोप था कि ये दोनों उन्हें मारते-पीटते थे और गाली-गलौत करते थे। 


प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर 
दोनों नरभक्षी भाईयों को साल 2011 में पहली बार तब गिरफ्तार किया गया था, जब वही पास के ही एक कब्रिस्तान से एक महिला का शव अचानक गायब हो गया। उस महिला का नाम सायरा परवीन (24) था और उसकी मौत कैंसर से हुई थी। सायरा के घरवाले जब उसे कब्रिस्तान में दफनाकर चले गए और अगले दिन वहां आए तो देखा कि उसकी कब्र खुदी हुई थी और सायरा का शव गायब था, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। 

No comments:

Post a Comment