महिला ने तहसीलदार से कहा- इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ, अब यह भैंस ही ले लो - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

महिला ने तहसीलदार से कहा- इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ, अब यह भैंस ही ले लो

साहब को रिश्वत के तौर पर भैंस सौंपने के लिए दफ्तर पहुंची महिला! तहसीलदार हुए खफा

 


साहब को रिश्वत के तौर पर भैंस सौंपने के लिए दफ्तर पहुंची महिला! तहसीलदार हुए खफा

सीधी जिले के सिहवाल में एक महिला अपनी भैंस रिश्वत के रूप में देने के लिए तहसील कार्यालय पहुंची.

खास बातें

  • मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नामांतरण-बंटवारे का मामला
  • आरोप- चार माह से रुपये देने के बाद भी काम नहीं हुआ
  • तहसीलदार ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की
भोपाल: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत सिहावल तहसील में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. बताया गया कि एक महिला लिपिक के पास पहुंची और बोली ''साहब मेरे पास रुपये नहीं हैं! इसी भैंस का दूध बेचकर 10 हजार रुपये आपको दिए फिर भी मेरा काम नहीं हुआ. अब रिश्वत के पर तौर आप मेरी भैंस ले लीजिए और मेरा नामांतरण-बंटवारा कर दीजिए. क्योंकि मैं चार माह से रुपये देने के बाद भी भटक रही हूं.''

जब महिला बतौर रिश्वत भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुंची तो सभी कर्मचारी व आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. नौटंकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए. एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद महिला को वापस घर भेज दिया गया.

इधर, सिहावल के तहसीलदार ने महिला की हरकत से खिन्न होकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.


No comments:

Post a Comment