थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी

दतिया थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडौनी के द्वारा दिये गये निर्देशन में थाना जिगना मैं लंबे समय से फरार चल रहे 
1-दया किशोर अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सनौरा
2- राहुल अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी सनौरा
3- सीताराम अहिरवार पुत्र सरू अहिरवार उम्र 35 साल निवासी सनौरा
4 राजकुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी चक हतलई (गिरफ्तारी स्थान दतिया )
 को आज दिनांक को आरोपी गिरफ्तारी वारंटियों को ग्राम सनौरा से आरोपियों के घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
 थाना जिगना प्रभारी रविंद्र शर्मा प्रधान आर हरपाल,संतोष पुरोहित,रविन्द्र,दिलीप,राजीव,धर्मेंद्र कि कार्यवाही ।

No comments:

Post a Comment