संस्कार न्यूज़ , 24 दिसंबर 2019
शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा के मजरा अटा में कल सोमवार की सुबह एक बेटे ने अपनी मां के सिर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पीडि़त मां ने अपने बेटे को पंप चलाने के लिए डीजल उधार दिया था और इसी उधार दिए हुए डीजल को कल उसने वापिस मंाग लिया था। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ भादवि की धारा 323, 324, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीडि़त महिला पुष्पा प्रजापति के पति भीकम प्रजापति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसके बेटे ब्रजेश प्रजापति ने पंप चलाने के लिए उनसे डीजल यह कहकर लिया था कि वह काम करने के बाद दिया हुआ डीजल वापिस कर देगा। लेकिन आरोपी ने काम होने के बाद भी डीजल वापिस नहीं दिया तो सोमवार की सुबह 10 बजे उसकी पत्नी पुष्पा अपने बेटे ब्रजेश से डीजल मांगने के लिए पहुंची तो आरोपी ने उसे गालियंा दी और मुंहबाद करने लगा।
मुंहबाद बढ़ा तो ब्रजेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पुष्पा के सिर में मार दी। इसके बाद भी वह नहीं रूका और उसने कुल्हाड़ी का डंडा निकालकर उससे भी मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई और उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
No comments:
Post a Comment