खाद बीज के अवैध रेटों के खिलाफ प्रकाशित समाचार की खबर से बौखलाई व्यापारी की पुत्री - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 4, 2019

खाद बीज के अवैध रेटों के खिलाफ प्रकाशित समाचार की खबर से बौखलाई व्यापारी की पुत्री

खाद बीज के अवैध रेटों के खिलाफ  प्रकाशित समाचार की खबर से बौखलाई व्यापारी की पुत्री
सिरसौद में व्यापारियों के हौसले बुलंद मूल्य से अधिक रेट मैं दी जाती है हर एक चीज



शिवपुरी -  सिरसौद विगत 2 दिन पूर्व ग्राम में खाद बीज की कालाबाजारी के खिलाफ प्रकाशित समाचार से एक व्यापारी की पुत्री का क्रोध सातवां आसमान पर चल गया और वह गुस्से में पत्रकार के घर पहुंच गई पत्रकार कि परिजनों को धमकी देती हुई ढेर सारी गालियों की बौछार कर दी एवं जाते-जाते एबी कह गई कि अगर दोबारा से हमारे खिलाफ समाचार लगाया गया तो तुम्हारे बेटे का  ऐसी दुर्दशा करवाएंगे   कि तुम चेहरे भी नहीं पहचान पाओगे उसे  बहुत पत्रकारिता का शौक है अभी तक जो खबरें निकाली हो तो ठीक है पर हमारे बारे में लिखने से पहले सोच लेना यदि दोबारा से किसी भी प्रकार की खबर प्रकाशित किया सारे परिवार पर गंभीर प्रकरण में फ़सानी कि चेतावनी दी कि तुम तुम जीवन भर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहोगे सचिन झा पत्रकार के परिजन युवती की कार्यशैली से भयभीत हैं एवं उन्होंने इसके खिलाफ शासन प्रशासन से न्याय के लिए  गुहार लगाई

No comments:

Post a Comment