''मैंने अपने पुलिसकर्मी पति की करी है हत्या, मुझे फांसी पर लटका दो'गृहमंत्री से बोली महिला - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 24, 2019

''मैंने अपने पुलिसकर्मी पति की करी है हत्या, मुझे फांसी पर लटका दो'गृहमंत्री से बोली महिला

25 दिसंबर 2019,  संस्कार न्यूज़

अंबाला (हरियाणा)/ अंबाला से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सन्न करने के लिए काफी है। गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में आई एक महिला ने विज के सामने अपना गुनाह कुबूल किया तो वहां खड़े सभी व्यक्ति हैरान रह गए। ये गुनाह भी कोई छोटा अपराध नहीं बल्कि महिला के पुलिसकर्मी पति की मौत से जुड़ा था। दरअसल महिला ने विज को लिखित चिट्ठी देकर बताया कि उसके पति की मौत उसकी वजह से हुई थी क्यूंकि उसने अपने पति को बाँध दिया था। महिला ने अब खुद को फांसी की सजा की मांग की है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में आए दिन प्रदेशभर से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। ऐसे ही एक महिला भी अनिल विज के दरबार में फरियादी बनकर आई और उसने अपनी लिखित शिकायत अनिल विज के हाथों में सौंप दी। जिसके बाद महिला की चिट्ठी पढ़कर खुद अनिल विज भी हैरान रह गए और मौके पर खड़े डीएसपी को तुरंत एक्शन लेने के आदेश दे दिए। 
चिट्ठी में महिला ने अपना गुनाह कुबूल किया था। महिला ने जो चिट्ठी अनिल विज को दी उसमें लिखा है कि महिला और उसके पति जो पुलिस में थे, दोनों के बीच झगड़ा रहता था और पति की मौत के दिन महिला ने अपने पति को चुन्नी (दुपट्टे) से बांध दिया था, जिससे इस महिला के पति की मौत हो गई। लगभग 2 साल बीत जाने के बाद अब महिला को अपने किये पर पछतावा हुआ तो महिला ने हरियाणा के गृह मंत्री के सामने पहुंचकर फांसी और जेल की मांग की है। 
फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने महिला के कुबूलनामे के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment