भूमि विकास बैंक का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई तेज हो - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 17, 2019

भूमि विकास बैंक का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई तेज हो

भूमि विकास बैंक का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई तेज 

रतलाम | 17-दिसम्बर-2019
  वर्ष 2016 से परिसमापन में रही भूमि विकास बैंक का पंजीयन निरस्त करने संबंधी कार्रवाई तेज कर दी गई है। शासन के निर्देश अनुसार बैंक की अंतिम साधारण सभा की सूचना जारी की जा चुकी है, इसके अनुसार आगामी 30 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे साधारण सभा रखी गई है।
    उपायुक्त सहकारिता एवं परिसमापन श्री परमानंद गोडरिया ने बताया कि बैंक की साधारण सभा की बैठक बैंक कार्यालय गुलाब चक्कर पर आयोजित होगी जिसमें परिसमापन की कार्रवाई और उसके परिणाम अंतिम स्थिति पत्र का अवलोकन तथा अनुमोदन व पंजीयन निरस्त करने संबंधी विस्तृत चर्चा की जाएगी। सभी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया है फिर भी यदि किसी सदस्य को इस संबंध में कोई आपत्ति हो तो नियत तिथि को नियत समय में अपनी आपत्ति परिसमापक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment