ग्वालियर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट का पर्दाफाश ,फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह दबोचा , मार्कशीट एवं सरकारी सील बरामद - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 10, 2019

ग्वालियर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट का पर्दाफाश ,फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह दबोचा , मार्कशीट एवं सरकारी सील बरामद

ग्वालियर। ग्वालियर की ठाठीपुर थाना पुलिस ने बिना पढे लिखे युवक-युवतियों को स्रातक और एमबीए सहित अन्य विधा की नकली मार्कशीट बनाकर बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड कर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया है।  पुलिस ने  गिरोह के ठाठीपुर स्थित कार्यालय से कई प्रदेशों के कॉलेजों सहित पैरामेडिकल महाविद्यालयों की बिना बनी और बनी मार्कशीट सहित सरकारी सीलें व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। 
थाना ठाठीपुर पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ठाठीपुर इलाके में कुछ लोग एक कार्यालय संचालित कर नकली मार्कशीट बनाने का काम कर रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से गिरोह का मुख्य आरोपी राजी गोविला सहित उसके तीन अन्य सदस्यों को धर दबोचा। मौके से पुलिस को सैकडों खाली मार्कशीट, दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों व पैरामेडिकल कॉलेज की मार्कशीट मौके से जब्त की है। पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही कि अभी तक गिरोह ने कितने लोगों को नकली मार्कशीट बेचकर कितनी रकम लोगों से मार्क शीट बेचे जाने के एवज में वसूली है। 

No comments:

Post a Comment