मंडी में भी अनुपयोगी चबूतरे तोड़े, पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में 4 घंटे चली मुहिम
रसूखदारों के पक्के निर्माण पर नहीं पहुंच पा रही टीम
संस्कार न्यूज़ ,23 दिसंबर 2019

पिछोर. नगर में रविवार को सुबह नगर पंचायत, राजस्व व पुलिस की टीम ने मिलकर अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान रोड किनारे रखे स्टॉल, गुमठियां सहित अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। खास बात यह रही कि जिन स्टॉलों को अभी तक कोई हाथ नहीं लगा पाया, उनको भी प्रशासन की टीम ने थ्रीडी से तोड़कर हटा दिया। इस कार्रवाई से अब मुख्य सड़कें चौड़ी दिखने लगीं। टीम ने इसके साथ ही सब्जी मंडी में बने अनुपयोगी चबूतरों को भी तोडऩे की कार्रवाई की है। आखिर में हर बार की तरह प्रशासन की टीम को रसूखदारों के पक्के निर्माण नहीं दिखे और उन पर कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 10 बजे ही प्रशासन की टीम मदाखलत अमले के साथ बस स्टैण्ड पर पहुंच गई। टीम में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, नगर पंचायत सीएमओ विनय भट्ट, एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, टीआई अजय भार्गव व प्रभारी तहसीलदार दिनेश चौरसिया मौजूद रहे। टीम द्वारा शुरू की गई यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली और इस दौरान बस स्टैंड से कॉलेज चौराहा, कॉपरेटिव बैंक, बस स्टैंड से सब्जी मंडी तथा कॉलेज चौराहे से पुलिस थाने के प्रमुख मार्गों और पुराने थाने के पीछे, एसडीओपी ऑफिस के आसपास, गोपाल मंदिर के पास, तहसील के पास रखे दर्जनों स्टाल व गुमठियों को हटाया। इसके अलावा बस स्टैंड व मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों के आगे टीनशेडों को भी तोड़ा गया। मुहिम के दौरान जहां प्रशासनिक अमला दुकान के आगे की टीनशेडों को हटा रहा था तो कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे टीनशेडों को खुद ही हटाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नुकसान से बचने के लिए थाने के सामने और पुराने थाने के पीछे भी कई दुकानदारों ने अपने स्टॉलों को स्वयं हटा लिया। यहां बता दें कि प्रशासन ने रविवार को तोड़े गए इस अतिक्रमण कार्रवाई से पहले शनिवार की शाम नगर पंचायत द्वारा इस कार्रवाई का अनाउंसमेंट भी करवा दिया था। पुराने थाने के पीछे बड़ी संख्या में कई वर्षों से रखे स्टॉलों को पहली बार हटाया गया।
मंडी के अनुपयोगी चबूतरे भी तोड़े
नगर की सब्जी मंडी में नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की कीमत से बनाए गए अनुपयोगी चबूतरे भी टीम ने तोड़ दिए। बता दें कि नगर पंचायत ने कुछ साल पूर्व करीब 10 लाख रुपए खर्च कर यह 52 चबूतरे बनाए थे जो कोई काम में नहीं आ रहे थे। जब प्रशासन की टीम यह चबूतरे तोड़ रही थी तो मौके पर मौजूद लोग यह चर्चा करते हुए दिखाई दिए कि किस तरह से नगर पंचायत ने शासन के लाखों रुपए का दुरुपयोग कर यह चबूतरे बनाए थे जिनको अब तोड़ दिया गया।
हर बार की तरह इस बार भी पक्के निर्माण को मिला अभयदान
वैसे तो एक साल में अतिक्रमण मुहिम तीन बार चल चुकी है, लेकिन हर बार पक्के अतिक्रमण को छोड़ दिया जाता है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और टीम ने अस्थाई अतिक्रमण को तो तोड़ दिया, लेकिन नगर में राजा महादेव, वरवटपुरा, संकटमोचन कॉलोनी, किले के नीचे, टेकरी सरकार पहाड़ी, राजघाट पहाड़ी, नरिया मोहल्ला, श्मशान घाट आदि क्षेत्रों में लाखों-करोड़ों की लागत से बने पक्के निर्माण को छुआ तक नहीं।
यह बोले एसडीएम
नगर में मुख्य मार्गों के किनारे अवैध रूप से रखे गए स्टॉल व गुमठियां सहित दुकानों के आगे लगी टीनशेडों को हटाने की कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही पक्के अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसने भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया है, उसे हटाया जाएगा।
उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम, पिछोर
यह बोले उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य
हमारे पास पोलोग्राउंड की रजिस्ट्री रखी है, जो कई वर्षों से हमारे स्कूल में है। खेल मैदान में पत्थर-पटिया यदि चोरी हो रहे हैं, तो हम इस संबंध में नगरपालिका व प्रशासन को पत्र लिखेंगे, ताकि वे सुरक्षा के उपाय करके उस खेल मैदान को संरक्षित करें।
विवेक श्रीवास्तव, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी
यह बोलीं कलेक्टर
लोग खंडे-पत्थर व पटिया जैसी छोटी चीज को चोरी करके उसका क्या उपयोग करते होंगे। हम इसे दिखवा लेते हैं तथा मैदान से यह सब चोरी न हो, इसकी व्यवस्था करवाते हैं।
अनुग्रहा पी, कलेक्टर शिवपुरी
No comments:
Post a Comment