बैराड़ नगर गायत्री ज्ञानोदय स्कूल में मनाया गया क्रिस मिस डे। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, December 22, 2019

बैराड़ नगर गायत्री ज्ञानोदय स्कूल में मनाया गया क्रिस मिस डे।

संस्कार न्यूज़ 23 दिसंबर 2019
रिपोर्टर धीरज ओझा






बैराड़/ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत  में बच्चों ने शनिवार को गायत्री ज्ञानोदय हाई  स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी तथा केजी के बच्चों ने इसमें भाग लिया। बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर अपने सहपाठियों तथा अन्य स्टूडेंट्स को उपहार, टॉफियां तथा चॉकलेट बांटीं। स्कूल संचालक भास्कर झा ने स्टूडेंट्स और टीचरों को इस पर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय संचालक सहित सभी नन्हे मुन्हे छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment