मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला : सुरक्षा को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
-------------------------------------
मारपीट की घटना के बाद लामबंद हुये छात्र
-------------------------------------
दतिया। मेडिकल कालेज के स्टूडेंट् के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सभी मेडिकल छात्र लामबंद होते हुए इस घटना पर अपना रोष प्रकट किया है तथा घटना के विरोध में अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को सुरक्षा की मांग को ज्ञापन दिया है। गुरुवार के दिन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एकत्रित होकर कलेक्टर से सुरक्षा की मांग की। गौरतलब है कि बीते बुधवार को दिन दहाड़े मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अर्पित तिवारी के साथ चार बाईकों से आए अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर दी थी और कटटा अड़ाकर जान से मारने की धमकी भी दे दी थी। इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र जिला अस्पताल में एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है। बीते कुछ समय पहले और्थोपेडिक डिपार्टमेंट में हुए डॉक्टरों के साथ झगड़े को लेकर छात्र तिवारी के साथ उन लोगों ने मारपीट की है। छात्रों ने बताया कि लोगों का कहना है कि तुम लोग डॉक्टर हो तो ऐसे ही पिटोगे। छात्रों का कहना है कि असमाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज और हॉस्टपीटल के अासपास इस तरह की घटनाएं हमारे साथ पहले भी हुई हैं पर हमारी सुरक्षा के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है। इसलिए अनुरोध है कि सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। जिससे हम भयमुक्त होकर अपना अध्यन कर सकें।
छात्रों ने यह कि मांग 👇ज्ञापन के माध्यम से मेडिकल के छात्रों ने मांग की है कि छात्रावास की बाउंड्रीवाल और सड़क का काम अत्यंत।तीव्र गति से किया जाए। जिला चिक्तिसालय और महाविद्यालय में पुलिस चौकी स्थापित की जाए। ठंडी सड़क और बालक छात्रावास के बीच के रास्ते को सिर्फ चिक्त्सिा महावि़द्यालय के लिए सुरक्षित कर गार्ड की व्यवस्था की जाए। पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए। छात्रों के लिए बस की व्यवस्था की जाए।
No comments:
Post a Comment