ग्वालियर ब्रेकिंग - केंद्रीय विद्यालय से दो नावालिग बच्चियां गायब, मचा हड़कंप आखिर बच्चियां गई कहां - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 6, 2019

ग्वालियर ब्रेकिंग - केंद्रीय विद्यालय से दो नावालिग बच्चियां गायब, मचा हड़कंप आखिर बच्चियां गई कहां

 

ग्वालियर ब्रेकिंग - केंद्रीय विद्यालय नंबर एक से दो नावालिग बच्चियां गायब, मचा हड़कंप

किसी अनहोनी की शंका व्यक्त की जा रही है कहीं कोई बच्चियों के साथ अनहोनी घटना तो नहीं घटित हुई पुलिस सर्च अभियान में लगी हुई है सभी एंगल से देखा जा रहा है शहर के सीसीटीवी कैमरे  चेक किए  जा रहे हैं

बड़ी खबर ग्वालियर से आ रही है जहां ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक से दो नाबालिग बच्चीयां हो गई है बताया जा रहा है कि ये दोनों ही 9th क्लास की छात्रा है.
बच्चियों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही आरोप लगाया है
साथ ही स्कूल प्रबंधन का कहना है की बच्चियां स्कूल टाइम के बाद गई है.
पुलिस ने मौके पर पहुँच का जांच शुरू कर दी है ।

No comments:

Post a Comment