जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों आवेदक  कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर किया निराकरण  - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 17, 2019

जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों आवेदक  कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर किया निराकरण 

जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों आवेदक 
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर किया निराकरण 
शिवपुरी | 17-दिसम्बर-2019

0

 

   

     आमजन की समस्या निराकरण के लिए प्रति सप्ताह के मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई रखी जाती है। इस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं एक-एक कर सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए उचित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान 190 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया।
    जनसुनवाई में नरवर के ग्राम सावोली निवासी आवेदक ने बताया कि वह वर्ष 1986 से भूमि पर कब्जा धारक है और खेती कर रहा है। उसे कृषि भूमि पर पट्टा दिया जाए। इसी प्रकार करौंदी कॉलोनी निवासी महिला आवेदक श्रीमती रामकली ने कहा कि उसके घर में बेटों द्वारा भरण पोषण नहीं किया जा रहा है और अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने महिला सशक्तिकरण अधिकारी को आवेदन देते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार खाद्यान्न, बीपीएल कार्ड, आर्थिक सहायता, पट्टा, विद्युत बिल आदि की समस्या लेकर आवेदक आए।
      सभी आवेदकों की आवेदनों को लेकर कुछ आवेदनों का तो मौके पर निराकरण किया गया जबकि कुछ आवेदकों को पात्रता संबंधी एवं शासन के नियमों  की  जानकारी  दी गई और आवेदनों के लिए समय सीमा निर्धारित कर निराकरण का आश्वासन दिया।

(0 days ago)

No comments:

Post a Comment