तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व आज से
-
शिवपुरी | 11-दिसम्बर-2019
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2019-20 के लिए विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए 3 दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभा पर्व 12 दिसम्बर से शुरू होकर 14 दिसम्बर तक चलेगा। इसके अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शत्-प्रतिशत बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया है कि प्रतिभा पर्व की अवधि में समस्त शैक्षणिक अमले के अवकाश पर रोक रहेगी। इस दौरान शिक्षकों का कोई भी अवकाश स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया है कि इस मूल्यांकन के आधार पर बच्चों व शिक्षकों की अकादमिक आवश्यकताओं का पता किया जा सकेगा। जिससे शिक्षकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं, पाठ्य-पुस्तकों व पूरक सामग्री विकास करने में मदद मिल सकेगी। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन के प्रथम व द्वितीय दिवस पर सत्यापनकर्ता अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यालयों का मूल्यांकन कराया जाएगा। तीसरे दिन बालसभा का आयोजन होगा। जिसका संचालन बाल केबिनेट के माध्यम से किया जाएगा। बाल सभा में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पालकों की उपस्थिति में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा और विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment