दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों से की लूटपाट - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 4, 2019

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों से की लूटपाट




दिन दहाड़े लूट आज अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों से लूट की घटना को अंजाम दिया है।
ग्वालियर के टेकनपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भरथरी रेल्वे क्रासिंग पर हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों के साथ बन्दूक की नोक पर रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया ।
लूट के शिकार हुए दोनों बैंक कर्मचारी सुमित निवासी दतिया और रवि पांडे निवासी रीवा एक्सिस बैंक डबरा में कार्यरत हैं जो बैंक की वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम भरतरी से बैंक की वसूली कर लौट रहे थे तभी भरतरी रोड पर पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बाइक रुकवा कर हथियारों की दम पर लूट लिया।

लूट का शिकार हुए बैंक कर्मियों का बताया कि उन से बंदूक की नोक पर नगदी सोलह हजार नौ सौ रू नगदी और सेमसंग मोबाइल टेबलेट, 3 स्मार्ट फ़ोन की लूट कर बदमाश ले गए।सूचना मिलने पर मोके पर पहुचे टेकनपुर पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र प्रजापति का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुच कर मामले की छानबीन की है मामले की जानकारी आंतरी थानां प्रभारी को सुपुर्द कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरो को खोज शुरू कर दी है ।

No comments:

Post a Comment