मंत्री सिसोदिया के अंतरात्मा की आवाज, तुलसी सिलावट होंगे भविष्य में मप्र के

दरअसल, गुना में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मंच से बोलते हुए कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का नाम लेते हुए कहा उन्होंने जिस तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपने कदमों को रखा और जिस तरह सफलता हासिल की, आने वाले 10 से 15 सालों में तुसली सिलावट ही मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। सिसोदिया ने मंच से कहा कि तुलसी सिलावट भविष्य में मध्यप्रदेश के सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि ये मेरी अंतरात्मा की आवाज है और अंतर आत्मा की आवाज पूरी होती है।
इस दौरान तुलसी सिलावट हंसने लगे। महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा तुलसी भाई मुख्यमंत्री बनने के बाद हम लोगों का भी ध्यान रखना। इसके जबाव में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा आप मंत्री तो जरूर रहेंगे। बता दें कि महेन्द्र सिंह सिसोदिया और तुलसी सिलावट दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी नेता माने जाते हैं| स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, अपने विभाग को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर सिलावट इन दिनों सुर्ख़ियों में है, उन्होंने भी एक नारा दिया है, जहां सिलावट वहां नहीं चलेगी मिलावट, यह स्लोगन उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर दिया है|
No comments:
Post a Comment